Translate

मंगलवार, जनवरी 11

कबूतर जा जा जा


मैं छत पर खडा था

अचानक एक बूढा कबूतर मेरे पास आया

आकर वो बातें करने लगा

बातें थी बदलते समय की

बदलते फैशन की 

समय के साथ

परिवर्तित हो जाते सिद्धांतों की 

उसने बहुत बातें की 

लेकिन उस की एक बात

मेरे दिल को छू भी गयी

और झकझोर भी गयी

उसने शिकायत की थी

आजकल तुम इंसानों ने

हमें बेरोजगार कर दिया है

आपने हमें डाकिया बनाना क्यों छोड दिया?

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी