Translate

बुधवार, जनवरी 19

पसीने की थिरकन


जेठ की तपती दोपहरी में

मजदूर ने गेहूं की आखिरी बोरी 

दुकान के सामने रखी

सेठ ने तुरंत केश बोक्ष में से 

रुपये निकालकर उसे मजदूरी दे दी

मजदूरी जैसे ही मजदूर के हाथ में आयी

मजदूर के अंग अंग पर चांदी सा चमक रहा

पसीना थिरकने लगा।

कुमार अहमदाबादी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी