Translate

बुधवार, जनवरी 5

कब समझोगे?

ये जो अलकलट  तुम्हारी आंखों के आगे आयी है

ये हंस सी सफेद दंतपंक्ति जो मुस्कुरा रही है

आंख की पलक जो तुम्हें देख रही है

ये शर्मीले होठ तुम्हारे कानों को छूना चाहते हैं

इन सब के संकेतों को तुम कब समझोगे

कब मुझे शब्दों का प्रयोग करने से रोकोगे?

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी