Translate

सोमवार, जनवरी 1

पीनी है तो शान से पी(रुबाई)


 गर पीनी है सुरा तो शान से पी

मर्यादा में पी और सम्मान से पी

बेहद पीकर हंगामा मत कर

अपने पैसे से पी व ईमान से पी

कुमार अहमदाबादी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी