आवाज़ में अमरत वो मिलाकर बोली
मदमस्त मधुर प्रेम से भर दो झोली
फागुन का महीना आ गया है प्रीतम
मैंने आज पहनी है बसंती चोली
कुमार अहमदाबादी
साहित्य की अपनी एक अलग दुनिया होती है। जहां जीवन की खट्टी मीठी तीखी फीकी सारी भावनाओं को शब्दों में पिरोकर पेश किया जाता है। भावनाओं को सुंदर मनमोहक मन लुभावन शब्दों में पिरोकर पेश करने के लिये लेखक के पास कल्पना शक्ति होनी जरुरी है। दूसरी तरफ रचना पढ़कर उस का रसास्वादन करने के लिये पाठक के पास भी कल्पना शक्ति होनी जरुरी है। इसीलिये मैंने ब्लॉग का नाम कल्पना लोक रखा है।
चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को करती है इंतजार प्यासी बाला कुमार अहमदाबादी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें