Translate

शनिवार, जुलाई 15

कहेगा जो मन यौवनाएं करेगी (गीत - ग़ज़ल)


कहेगा जो मन यौवनाएं करेगी

जलाएगी बनकर शमाएं जलेगी 


अगर भी करेगी मगर भी करेगी

ये नखरे सदा प्रेमिकाएं करेगी


कभी हां कहेगी कभी ना कहेगी

कभी रुठकर व्यंजनाएं करेगी


कभी चूड़ियों की खनक के सहारे

चखो ना दही गोपिकाएं कहेगी


झुकाकर नयन को उठाकर नजर को

इशारों से सब घोषणाएं करेगी


सजाओ बहारें बसंती बदन में

गुलों सी हसीं कामनाएं करेगी


नशीले नजारे नशीली बहारें

बताओ अभिसारिकाएं कहेगी


कभी आग बनकर कभी राख बनकर

मनाओ हमें कामनाएं करेगी

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी