Translate

शनिवार, जुलाई 15

कहेगा जो मन यौवनाएं करेगी (गीत - ग़ज़ल)


कहेगा जो मन यौवनाएं करेगी

जलाएगी बनकर शमाएं जलेगी 


अगर भी करेगी मगर भी करेगी

ये नखरे सदा प्रेमिकाएं करेगी


कभी हां कहेगी कभी ना कहेगी

कभी रुठकर व्यंजनाएं करेगी


कभी चूड़ियों की खनक के सहारे

चखो ना दही गोपिकाएं कहेगी


झुकाकर नयन को उठाकर नजर को

इशारों से सब घोषणाएं करेगी


सजाओ बहारें बसंती बदन में

गुलों सी हसीं कामनाएं करेगी


नशीले नजारे नशीली बहारें

बताओ अभिसारिकाएं कहेगी


कभी आग बनकर कभी राख बनकर

मनाओ हमें कामनाएं करेगी

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुत्रवधू - सवाई बेटी

*पुत्रवधू - सवाई बेटी*  ये जग जाहिर है. संबंधों में विजातीय व्यक्तियों में ज्यादा तालमेल होता है. सामंजस्य होता है. मान सम्मान ज्यादा होता ह...