Translate

रविवार, जुलाई 30

रामबाण(सारांश)

 रामबाण

रामबाण एक एसे वैज्ञानिक की कहानी है. जो विलन के लिए एसा कम्प्यूटर बनाता है. जो भविष्य बताता है, बल्कि उसे मजबूरन बनाना पड़ता है. लेकिन वो विलन भी कम माया नहीं था. दूसरी तरफ नायक भी जानता था. खलनायक क्या कर सकता है. 

खलनायक भविष्य दर्शक कंप्यूटर बनवाकर नायक के मस्तिष्क से उस पूरे समय की याददाश्त नष्ट कर देता है. कौन से समय की? जब से खलनायक और नायक के बीच पहली मुलाकात हुई तब से लेकर कंप्यूटर बनवाने के बाद उसे वापस उस के बेडरूम तक पहुंचाने के बीच की सारी याददाश्त खलनायक नष्ट कर देता है. ताकि वो दुबारा वैसा कंप्यूटर बना जा सके और ना ही बनाए हुए कंप्यूटर को नष्ट करने का कोई विचार आए. जब इंसान को ये ही याद नहीं रहेगा की उसने क्या बनाया है तो वो उसे मिटाने का सोचेगा भी कैसे?

लेकिन इस के बावजूद नायक अपनी चाल खेल जाता है. वो उस भविष्य दर्शक कंप्यूटर को नष्ट करने के लिए पहुंच जाता है. कैसे? बस इस कैसे को जानने के लिए ही ये उपन्यास पढ़ने में मजा आता है.

नायक इतना जबरदस्त प्लान बनाता है.जो रामबाण साबित होता है. खलनायक चाहते हुए और जानते  हुए भी उसे रोक नहीं पाता. 

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

શબ્દમાળા

આંખમાં આકાશ છે પાંખને વિશ્વાસ છે ટોચતો હું મેળવીશ ગીત મારા ખાસ છે લાગણીને ગીતોમાં વ્યાકરણનો સાથ છે ટોન સેમીટોન* ને છંદ, લય સંગાથ છે દૂધ જો ઉ...