Translate

रविवार, जुलाई 16

कल तक थी सजल(रुबाई)


आँखें आज है सूखी कल तक थी सजल

जो आज है कल था ना होगा कभी कल

इंसान वही होता है वक्त अलग

जो आज है निष्फल कल होगा वो सफल

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी