Translate

सोमवार, जुलाई 17

इतिहास से छेड़छाड़(मुक्तक)


इतिहास से छेड़छाड़ करने लगे हैं लोग

शब्दों के रंगों को बदलने लगे हैं लोग

भूल जाते हैं रंग बदलनेवाले भविष्य में 

उन का लिखा भी बदलनेवाले हैं लोग

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी