Translate

शनिवार, जुलाई 15

अर्धांगिनी के सामने (ग़ज़ल)

 

सौ बहाने थे किये अर्धांगिनी के सामने

एक भी पर ना चला उस मनचली के सामने


श्रीमती को तार सप्तक में बुलाना भूल थी

भूल मैं स्वीकार करता हूँ सभी के सामने


सूर्य की पहली कीरण को देखकर सब ने कहा

कालिमा की हार तय है रोशनी के सामने  


चुलबुली है मसखरी भी और जिम्मेदार भी

मुस्कुराती है सदा वो दिल्लगी के सामने


मौन सब से श्रेष्ठ है हथियार सुन ले ए कुमार 

किसी की चलती नहीं है श्रीमती के सामने 

*कुमार अहमदाबादी*

तार सप्तक यानि उंचा स्वर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुत्रवधू - सवाई बेटी

*पुत्रवधू - सवाई बेटी*  ये जग जाहिर है. संबंधों में विजातीय व्यक्तियों में ज्यादा तालमेल होता है. सामंजस्य होता है. मान सम्मान ज्यादा होता ह...